नाम -अनुराग चंदेरी,(मध्य-प्रदेश)
मन के जगत में गणन और तर्क को जगह कहाँ ,
यह तो सुनता है बह भी जो कहा नहीं ,
शव्दों का खुल जाता है झरना मन में
और जन्म होती है एक कविता
जो समाज के लिए बरदान भी हो सकती है
कविता एक क्रांति है नए होने की ,
कविता एक संघर्ष है लक्ष्यों को पाने का ,
कविता एक प्यार है
जो होती तो शव्दों में है
लेकिन रहती मन में है .
कविता के रस में बहती है खुशबू बसंत की ,
और पतझर में छिपा दर्द का बयार है
ये कविता ही है जिससे मुझे प्यार है .......अनुराग चंदेरी
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012
प्रिय मित्र अनुराग जी ,
हिंदी कविता ब्लॉग बनाए के लिए शुभ कामनाएं ,
आशा है की हिंदी कविता अब सहजता से आम जन तक आ सकेगी ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें