Powered By Blogger

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

बुद्धिमान की गाली भली

बस एक प्रेम को ही छोड़ कर 
सब ही सुख देता है 
चाहे खाना खाना हो 
और किसी अपंग को खिलाना हो 
या फिर किसी की मदद करना हो 
बिलकुल निस्वार्थ भाव से 
ये प्रेम ही पीड़ा बन जाता है 
किसी को चाहना ही 
गुनाह बन जाता है 
भूल जाता है मन 
की चिड़ियों की चहक में
ब्रक्षों के समीर संग नाचने में
नदियों के करतल नाद में
पहाड़ों के मौन में
बादलों की हसी में
फूलों के मकरंद में
खामोश शाम में भी
छिपी है मिठास
शहद से ज्यादा
मीठी
एक प्यार ही सब कुछ कैसे
हो सकता है
उस मूर्ख प्रेमी से
जो समझे भाषा केवल विषाद की
और समर्पण के फूलों में
उसे चुभें शूल अभिसार के
सही कहा है
मूर्ख के प्रेम से
बुद्धिमान की
गाली भली --------अनुराग चंदेरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें